Online Jamabandi: राजस्थान जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखे ?अपना खाता जमाबंदी नकल 2023 कैसे निकाले ? यदि आप राजस्थान राज्य के स्थायी निवासी है और जमीन की जमाबंदी ऑनलाइन निकालना चाहते हो तो अब आप अपने घर बैठे ही जमाबंदी निकाल सकते है और आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगें | हम आपको आगे जमाबंदी की नक़ल ऑनलाइन कैसे निकाले इसकी सम्पूर्ण जानकारी Step by step बता रहें है | आप इस लेख में हमारे साथ अंत तक बने रहें | आइए जानते हैं, खेत की जमाबंदी कैसे निकाले? ऑनलाइन जमाबंदी कैसे डाउनलोड करें? जमाबंदी निकालने के लिए मोबाइल का कौन सा ऐप डाउनलोड करें? जमाबंदी नकल कैसे देखें? इसे ध्यान पूर्वक फोलो करें।
भारत के सभी राज्यों के राजस्व विभाग द्वारा भू-अभिलेख online अपलोड कर दिया है |भुलेख से संबंधित ऑफिशल पोर्टल भी लांच किए गए हैं। यदि आप राजस्थान निवासी हैं। तो खेत की जमाबंदी निकालने के लिए official portal apnakhata.raj.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।अन्य राज्यों के अलग-अलग Official portal दिए गए है जो निम्न –
राजस्थान | apnakhata.raj.nic.in |
उत्तर प्रदेश | upbhulekh.gov.in |
मध्य प्रदेश | mpbhulekh.gov.in |
बिहार | biharbhumi.bihar.gov.in |
राजस्थान के खेत की जमाबंदी की नक़ल कैसे निकाले
निचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें
अपना खाता apnakhata.raj.nic.in/ portal पर visit करें
उम्मीदवार को पहले अपना खाता Official portal पर visit करना होगा Portal पर राजस्थान का संपूर्ण Map दिखाई देगा। इस मानचित्र में अपने जिले का चुनाव करें तथा जिले के नाम पर Click करें।
Rajasthan New Ration Card List 2023
अपने जिला का चुनाव करें
Candidate जिस जिलें का निवासी है | उस जिले के नाम पर Click करें | उदारण के लिए हम श्रीगंगानगर जिले पर click कर रहें है |

अपनी तहसील का चुनाव करें |

अपने गाँव का चुनें |

इस के बाद जमाबंदी / नामांतरण प्रतिलिपि पर क्लिक करें।

जमाबंदी नक़ल ऐसे देखें

इसी प्रकार सभी राज्यों के उम्मीदवार ऑफिशल पोर्टल से अपने खेत की Online Jamabandi डाउनलोड कर सकते हैं।
घर बैठे ही जमाबंदी मोबाइल एप से भी डाउनलोड कर सकतें है | जिसका लिंक नीचे दिया गया है |
मोबाइल एप के लिए – Clik Here

FAQ
Ans.घर बैठे जमाबंदी निकाल सकते हैं। राजस्थान सरकार द्वारा राजस्व विभाग के सम्पूर्ण रिकॉर्ड को अपना खाता पोर्टल (Apna Khata Portal @apnakhata.raj.nic.in) पर अपलोड कर दिया गया है। किसान Apna Khata Official Portal पर विजिट करके आसानी से अपनी जमाबंदी निकाल सकते हैं। इसके लिए किसान के पास खसरा नंबर होना आवश्यक है। अधिक जानकारी ऊपर लेख में दी गयी है |
Ans.ऑनलाइन जमीन की नकल निकालने के लिए आपको अपने राज्य की आधिकारिक खतौनी वेबसाइट अथवा लैंड रिकॉर्ड की वेबसाइट पर जाना होता है और सामान्य सी प्रक्रिया का स्टेप बाय स्टेप पालन करना होता है जिसके बाद आप ऑनलाइन जमीन की नकल निकाल सकते हैं।
Ans.पुराना रेकॉर्ड देखने के लिए अपना खाता ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। अपने जिले का चुनाव करें। जमाबंदी प्रतिलिपि पर क्लिक करें और नाम दर्ज करें। खाता संख्या खसरा संख्या दिखाई देगी इसी के आधार पर जमीन का Land Record देख सकते हैं।
Ans.वन भूमि , बंजर तथा कृषि अयोग्य भूमि, गैर-कृषि उपयोग हेतु प्रयुक्त भूमि, कृषि योग्य भूमि, स्थायी चारागाह एवं पशुचारण, वृक्षों एवं झाड़ियों के अंतर्गत भूमि,चालू परती,अन्य परती आदि प्रकार होते हैं |
Ans.जमाबंदी को हर पांच साल में संशोधित किया जाता है, इसमें पटवारी द्वारा एक जमाबंदी तैयार की जाती है और राजस्व अधिकारी द्वारा सत्यापित की जाती है।