बिहार जमाबंदी ऑनलाइन कैसे चेक करे 2023 – जाने आसान तरीका

बिहार जमाबंदी ऑनलाइन कैसे चेक करे: बिहार भूमि जमाबंदी या भूमि रिकॉर्ड जमाबंदी को ऑनलाइन आसानी से बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं। अगर आप बिहार में रहते हैं तो भूलेख जमाबंदी देखने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस पोस्ट में हम बताएंगे कि बिहार भूमि जमाबंदी ऑनलाइन कैसे चेक करें (Bihar Jamabandi Panji kaise dekhe)। हम जमाबंदी देखने के बाद डिजिटल कॉपी को डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी बताएँगे साथ में सारे स्टेप को डिटेल में समझायेंगे, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े.

जब आप बिहार भूमि जमाबंदी ऑनलाइन चेक करते हैं, तो आप डिजिटल कॉपी को डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें भूमि से संबंधित सभी जानकारी होती है। तो चलिए अब प्रक्रिया को जान लेते है.

Official Portal Link

आज के पोस्ट में हम बिहार जमाबंदी के बारे में बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे लेकिन अगर आप किसी और राज्य के भुलेख देखना चाहते है, तो ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर निचे दी गयी स्टेप दोहरा सकते है, आईए अब हम भुलेख के बारे में जान लेते है.

बिहारland.bihar.gov.inBihar bhulekh देखे
राजस्थानapnakhata.raj.nic.inअपना खाता देखे
उत्तर प्रदेशupbhulekh.gov.inUP bhulekh Link
मध्य प्रदेश mpbhulekh.gov.inMP Bhulekh

बिहार जमाबंदी ऑनलाइन कैसे चेक करे?

जमाबंदी में महत्वपूर्ण जानकारी होती है जैसे कि इसमें भूमि के मालिक का नाम, खसरा नंबर (भूमि का पहचान संख्या), खाता नंबर, भूमि का क्षेत्रफल और उसकी उपजाऊता जैसी डिटेल शामिल होती है।

बिहार में लोग भूमि जमाबंदी रिकॉर्ड को आसानी से ऑनलाइन एक्सेस कर सकते हैं और उसके लिए आपको कोई चार्ज नही देना होता है। यह मदद करता है खरीद बिक्री करने में, भूमि को पंजीकृत करने जैसे प्रक्रियाओं में।

नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके Bihar Jamabandi आसानी से देख सकते है.

1) भूमि जमाबंदी देखने के लिए सबसे पहले आपको land.bihar.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और आगे की प्रक्रिया करना होगा. इसके लिए ऊपर लिंक पर क्लिक करे और वेबसाइट पर जाये.

2) वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहाँ बिहार का नक्शा दिखाई देगा, उसमे से आपको अपने जिला पर क्लिक करना है, नक्शा में जिला का नाम लिखा हुआ है, जिससे आपको अपने जिला पहचानने में दिक्कत न हो. निचे दिए गये image में देख सकते है आप.

बिहार जमाबंदी ऑनलाइन कैसे चेक करे?

3) जैसे ही आप अपने जिला पर क्लिक करेंगे तो आपके जिला में जितने भी अंचल (Block) होंगे, सब वह दिखाई देने लगेंगे, अपने अंचल को क्लिक करे.

बिहार जमाबंदी -  Bihar Jamabandi Steps 2

4) अब आपके सामने मौजा (Village) का नाम आ जायेगा, अब आपको अपने मौजा पर क्लिक करना होगा जैसे की निचे इमेज में दिखाया गया है, जैसे ही आप उसपर क्लिक करते है, वैसे ही आपके सामने सभी लोगो की सूचि खुल कर आ जाएगी.

बिहार जमाबंदी -  Bihar Bhulekh Jamabandi Steps

5) अब अपना नाम वहां से खोजें और उसके बगल में दिया गया अधिकार अभिलेख पर क्लिक करके आप देख सकते हैं. इन्हीं 5 स्टेप को फॉलो करके आप बिहार जमाबंदी ऑनलाइन आसानी से देख पाएंगे.

Bihar जमाबंदी Steps

अगर किसी को ऑनलाइन बिहार जमाबंदी रिकॉर्ड का एक्सेस करने में कठिनाई होती है, तो वे पूरी भूमि जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफ़लाइन तरीका उपयोग कर सकते हैं।

बिहार भूमि जमाबंदी को ऑफ़लाइन देखने के लिए, लोगों को अपने संबंधित तहसील या ब्लॉक कार्यालयों में जाना होगा। इस ऑफ़लाइन प्रक्रिया में, जमाबंदी नंबर और अन्य भूमि विवरणों को एक्सेस करने के लिए लोगों को शुल्क भुगतान करना होगा।

बिहार भुलेख जमाबंदी को डाउनलोड कैसे करे?

अगर आप भूलेख जमाबंदी को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अलग से स्टेप लेने की जरूरत नहीं है.

जैसा कि हमने आपको ऊपर जमाबंदी फ्री में देखने का उपाय बताएं, ठीक उसी प्रकार आपको उस पेज पर पहुंच जाना है और आखरी में आपको कुछ इस तरीके का लिंक दिखाई देगा.

जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके जमाबंदी आपके मोबाइल में कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगी, जैसे कि आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

बिहार जमाबंदी Steps

मोबाइल एप से देखे भुलेख

अगर आप मोबाइल एप के जरिये भुलेख देखना चाहते है तो आप प्ले स्टोर से “बिहार भूमि” नाम के एप को डाउनलोड करके देख सकते है, ये सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट है तो आप इसका इस्तेमाल आराम से कर सकते है.

Bihar Jamabandi App

मोबाइल एप के लिए – Click Here

FAQs

बिहार भुलेख जमाबंदी की ऑफिसियल वेबसाइट लिंक?

Bihar Jamabandi की ऑफिसियल वेबसाइट – https://land.bihar.gov.in/

क्या ऑनलाइन बिहार भूलेख जमाबंदी देख सकते हैं?

जी हां आप ऑनलाइन जमाबंदी आसानी से देख सकते हैं, इसके लिए आपको ऊपर दिए गए जानकारी को फोलो करना होगा|

क्या हम मुफ्त में जमाबंदी देख सकते हैं?

जी हाँ, आप मुफ्त में जमाबंदी आसानी से देख सकते है, और उसको डाउनलोड भी कर सकते है|

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.