vivo v27: Vivo का जबरदस्त Phone, Color Changing के साथ जल्द लॉन्च होगा!

वीवो कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी लिमिटेड या वीवो संचार प्रौद्योगिकी कंपनी लिमिटेड यह एक चीनी कंपनी है जो स्मार्टफोन सॉफ्टवेयर और ऑनलाइन आदि का निर्माण करती है अभी हाल में Vivo v27 और Vivo v27 Pro मोबाइल लॉन्च करने जा रही है, इसके फीचर बहुत ही लाजवाब है, विवो कंपनी ने स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है और बताया है कि Vivo v27 और Vivo vivo Pro 2 मॉडल मिल सकते हैं |

Vivo v27 लॉन्चिंग Date

विवो कंपनी ने ट्विटर हैंडलिंग के जरिए बताया है कि 1 मार्च 2023 दोपहर 12:00 बजे v27 सीरीज लॉन्च करेगी और आपको यह भी बता दें कि इस मोबाइल को आप फ्लिपकार्ट और वीवो वेबसाइट के जरिए भी आप इसको purchase कर सकते हैं और इसके लिए स्पेसल पेज डेडीकेट करके दिया गया है |

Vivo v27 मोबाइल के स्पेसिफिकेशंस

 वीवो कंपनी ने वीवो v27 मोबाइल के लॉन्च होने से पहले ही इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में बता दिया था कि इसकी जो है एमरल्ड ग्रीन, मैजिक ब्लू, नोबल ब्लैक और फ्लोइंग गोल्ड कलर ऑप्शन में आएगा, इसमें होता क्या है की कलर चेंजिंग की टेक्नोलॉजी मिलती है जो इसे हल्के से गहरे हरे और नीले रंग में बदलती है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.