Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme 2023

Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme 2023: राजस्थान सरकार ने युवाओं को रोजगार देने तथा सरकारी योजनाओं एवं सूचनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए नया तरीका अपनाया हैं| सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि के यूजर्स के हैंडल से सरकारी विज्ञापन करवाने का निर्णय किया हैं|

राजस्थान सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर विज्ञापन करवाने तथा युवाओं को सोशल मीडिया का सही उपयोग करवाने के उद्देश्य से एक नई मुहिम शुरू की गई हैं| यदि आप भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे – यूट्यूब, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि का इस्तेमाल करते हैं तो आप भी ₹10000 से लेकर ₹500000 तक की राशि प्रतिमाह सरकार से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपके 10000 सब्सक्राइबर होना जरूरी हैं| यदि आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 10000 सब्सक्राइबर या इससे अधिक सब्सक्राइबर हैं तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Rajasthan Social Media Yojana 2023 Highlights

राज्य का नामराजस्थान
योजना का नामRajasthan Social Media Yojana 2023
Name of the SchemeSocial Media Advertisement Scheme 2023
इस योजना का लाभ किसे मिलेगा?राजस्थान के सभी सोशल मीडिया चलाने वालो को इसका लाभ मिलेगा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम
Official Websitehttps://dipr.rajasthan.gov.in/home

Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme 2023 Latest News

राजस्थान सरकार की योजनाओं की जानकारी तत्काल रूप से लोगों तक पहुँचाने के लिए सुचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने एक आदेश जारी किया हैं| इस आदेश के अनुसार ऐसा व्यक्ति जिसका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे – यूट्यूब, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम पर अकाउंट हैं तथा उस अकाउंट के 10000 से अधिक सब्सक्राइबर हैं तो उन्हें सरकारी विज्ञापन करने के ₹10000 से लेकर ₹5 लाख तक दिए जायेंगे|

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर नियमित रूप से विज्ञापन जारी किए जाते हैं। भविष्य में सोशल मीडिया हैंडल्स संचालकों/ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स को भी विज्ञापन जारी किए जाएंगे। सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया हैंडल संचालकों/ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को विज्ञापन जारी करने के लिए पॉलिसी गाइडलाइन जारी की गई है।

Rajasthan Social Media Yojana 2023 Category Wise

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम और युटुब इत्यादि के अकाउंट होल्डर/ संचालक/ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स का सब्सक्राइब या फॉलोअर्स के आधार पर चार श्रेणियों A, B, C व D में विभाजन किया गया हैं|

श्रेणी Aन्यूनतम 10 लाख सब्सक्राइब या फॉलोअर्स|
श्रेणी Bन्यूनतम 5 लाख सब्सक्राइब या फॉलोअर्स|
श्रेणी Cन्यूनतम 1 लाख सब्सक्राइब या फॉलोअर्स|
श्रेणी Dन्यूनतम 10000 सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स|

Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme 2023, Terms And Conditions (नियम व शर्तें)

  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैंडल/पेज/चैनल पर विज्ञापन हेतु विभागीय स्तर पर आयुक्त/निदेशक द्वारा एक समिति गठित की जायेगी। इस समिति की अनुशंसा के आधार पर राज्य शासन स्तर पर आवश्यक अनुमति लेकर आयुक्त/संचालक द्वारा विज्ञापन जारी किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।
  • केंद्र या राज्य सरकार के साथ पंजीकृत कंपनी या फर्म के स्वामित्व और संचालन वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को हैंडल/पेज/चैनलों के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे।
  • सोशल मीडिया हैंडल/पेज/चैनल को नियमित रूप से अपडेट करना अनिवार्य होगा।
  • श्रेणी A में पैनल में शामिल होने के लिए आवेदन करने के लिए पिछले छह महीनों में सोशल मीडिया हैंडल/पेज/चैनल पर प्रति माह न्यूनतम 100 वीडियो या 150 पोस्ट होना अनिवार्य है।
  • श्रेणी B में पैनल में शामिल होने के लिए आवेदन करने के लिए सोशल मीडिया हैंडल/पेज/चैनल पर पिछले छह महीनों में प्रति माह कम से कम 60 वीडियो या 100 पोस्ट होने चाहिए।
  • श्रेणी C में पैनल में शामिल होने के लिए आवेदन करने के लिए पिछले छह महीने में सोशल मीडिया हैंडल/पेज/चैनल पर प्रति माह न्यूनतम 30 वीडियो या 50 पोस्ट होना अनिवार्य है।
  • श्रेणी D में पैनल में शामिल होने के लिए आवेदन करने के लिए पिछले छह महीने से सोशल मीडिया हैंडल/पेज/चैनल पर प्रति माह न्यूनतम 15 वीडियो या 30 पोस्ट होना अनिवार्य है।
  • राजस्थान राज्य के सोशल मीडिया हैंडल/पेज/चैनल जो राजस्थान की कला, संस्कृति एवं विकास/समाचार से जुड़ी सामग्री पोस्ट करते हैं, उन्हें विज्ञापन के मामले में वरीयता दी जाएगी।
  • Social Media हैंडल/ पेज/ चैनल कम से कम एक वर्ष तक अनिवार्य रूप से चालू रहना चाहियें|
  • विज्ञापन के लिए आवेदन के समय पिछले छह माह की सोशल मीडिया एनालिटिक्स रिपोर्ट जमा करनी होगी। सोशल मीडिया हैंडल/पेज/चैनल पर पिछले छह महीनों में लागू श्रेणी के औसतन 50% सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स होने चाहिए।
  • आवेदन करने वाले को एक बार में एक महीने के लिए विज्ञापन जारी किये जाएंगे|
advertizement-scheme-2023
advertizement-scheme-2023

Rajasthan Social Media Yojana 2023 Payment Category Wise

श्रेणी Aसोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को अधिकतम 5 लाख रुपए प्रति माह के विज्ञापन
श्रेणी Bसोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को अधिकतम 2 लाख रुपए प्रति माह के विज्ञापन
श्रेणी Cसोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को अधिकतम 50 हजार रुपए प्रति माह के विज्ञापन
श्रेणी Dसोशल मीडिया हैंडल / पेज / चैनल को अधिकतम 20 हजार रुपए प्रति माह के विज्ञापन

Rajasthan Social Media Yojana 2023 विज्ञापन दरें

यूट्यूब (Youtube)

श्रेणी (A)

एक वीडियो पर एक माह के लिए थंबनेल बनाना₹10,000
जारी वीडियो विज्ञापन अपने किसी एक वीडियो में जोड़ना₹10,000
एक वीडियो पर एल – बैंड लगाना₹10,000
एक माह के लिए चैनल कवर बनाना₹20,000

श्रेणी (B)

एक वीडियो पर एक माह के लिए थंबनेल बनाना₹5,000
जारी वीडियो विज्ञापन अपने किसी एक वीडियो में जोड़ना₹5,000
एक वीडियो पर एल – बैंड लगाना₹5,000
एक माह के लिए चैनल कवर बनाना₹10,000

श्रेणी (C)

एक वीडियो पर एक माह के लिए थंबनेल बनाना₹3,000
जारी वीडियो विज्ञापन अपने किसी एक वीडियो में जोड़ना₹3,000
एक वीडियो पर एल – बैंड लगाना₹3,000
एक माह के लिए चैनल कवर बनाना₹5,000

श्रेणी (D)

एक वीडियो पर एक माह के लिए थंबनेल बनाना₹1,000
जारी वीडियो विज्ञापन अपने किसी एक वीडियो में जोड़ना₹1,000
एक वीडियो पर एल – बैंड लगाना₹1,000
एक माह के लिए चैनल कवर बनाना₹3,000

फेसबुक और इंस्टाग्राम (Facebook and Instagram)

श्रेणी (A)

  • एक रील (न्यूनतम 10 सेकंड) – ₹10,000
  • एक पोस्ट (3 Photo या 3 Video के साथ) – ₹10,000

श्रेणी (B)

  • एक रील (न्यूनतम 10 सेकंड) – ₹5,000
  • एक पोस्ट (3 Photo या 3 Video के साथ) – ₹5,000

Category (C)

  • एक रील (न्यूनतम 10 सेकंड) – ₹3,000
  • एक पोस्ट (3 Photo या 3 Video के साथ) –₹3,000

Category (D)

  • एक रील (न्यूनतम 10 सेकंड) – ₹1,000
  • एक पोस्ट (3 Photo या 3 Video के साथ) – ₹1,000

ट्विटर (Twitter)

श्रेणी (A)

  • एक ट्वीट – ₹10,000
  • एक वीडियो – ₹10,000

Category (B)

  • एक ट्वीट – ₹5,000
  • एक वीडियो – ₹5,000

श्रेणी (C)

  • एक ट्वीट – ₹3,000
  • एक वीडियो – ₹3,000

Category (D)

  • एक ट्वीट – ₹1,000
  • एक वीडियो – ₹1,000
Latest JobsClick here
Official NotificationDownload
Official Websitehttps://dipr.rajasthan.gov.in/home

1 thought on “Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme 2023”

  1. मैं एक न्यूज़ वेबसाइट चलाता हूं, इसके लिए आवेदन कैसे करना है

    Reply

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.