Pradhan Mantri Ayushman Yojana – उद्देश्य ,पात्रता ,लाभ ,विशेषताएँ एवम् अन्य जानकारी

Pradhan Mantri Ayushman Yojana: प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (ABY) (इसे आयुष्मान जन आरोग्य योजना भी कहते है ) यह केंद्र सरकार की एक प्रतिष्ठित स्वास्थ्य योजना है | जिसकी घोषणा बजट 2018 में तात्कालिक वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा की गयी थी| जिसकी घोषणा PM मोदी जी द्वारा 14 अप्रैल 2018 को अम्बेडकर जयंती के अवसर पर झारखंड के रांची शहर से की गयी थी | जिसे पुरे देश में 01 अप्रैल 2018 से लागु की गयी | भारत सरकार की इस योजना से  बीपीएल (Below poverty level) कार्ड धारक के 10 करोड़ परिवरों के 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड के तहत मुफ्त स्वास्थ्य लाभ दिलाना है। बीपीएल कार्ड धारक के अलावा हमारे देश में ऐसे कहीं गरीब परिवार है जिनका बीपीएल नहीं है, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे परिवारों को सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत लाने की योजना है |

PM Kisan Credit Card Yojana

मुख्य उद्देश्य

 इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा। 10 करोड़ बीपीएल(BPL) धारक परिवार (लगभग 50 करोड़ लोग) इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ उठा सकेगें। 

PM Ayushman Bharat Yojana 2023 Highlights

Name Of The SchemePM Ayushman Bharat Yojana
Launched InIndia
Launched ByNarendra Modi
Implemented And Supervised ByMinistry Of Health And Family Welfare
Date Of Announcement14 April 2018
BeneficiaryCitizens of india
Official websitehttps://setu.pmjay.gov.in

What is Ayushman Bharat Card?

आयुष्मान भारत योजना को नरेंद्र मोदी जी द्वारा 01 अप्रैल 2018 में शुरू की गयी थी। यह योजना स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति लेकर आयी है। मई 2021 तक आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत लगभग 1.84 करोड़ मरीजों को इलाज हो चूका है। चिकित्सा के क्षेत्र में PM JAY YOJANA मुफ्त में इलाज हेतु एक क्रांति लेकर आयी है। मई 2021 तक लगभग 16 करोड़ परिवारों को E-Card जारी किया जा चूका है।इसके अलावा विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा भी अपने राज्यों में इस तरह की योजनाए चलाई जा रही है |जिससे अधिक लोग इससे लाभान्वित हो रहें है। कोविड-19 द्वारा भारत को पूरी तरह जकड़ लिया था। ऐसे में आयुष्मान कार्ड द्वारा लाखों लोगो को इसका लाभ मिला है। 

Eligibility for Ayushman Yojana

  • लाभार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए |
  • BPL धारक हो |
  • ऐसा परिवार जिनके सदस्य के नाम पक्का मकान न हो |
  • PM आवासीय योजना का लाभ न लिया हो |
  • लाभार्थी सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के आकड़ो में सम्मिलित हो।
  • इसमें किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति सम्मिलित हो सकता है जो ऊपर दी गयी पात्रता को पूरा करता हो |

Documents required for Ayushman card

  • नागरिक का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Ayushman Card Age Limit

ऐसे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच व्यक्ति ही इस योजना में शामिल होगें , इसके अलावा, आयुष्मान कार्ड उन्हीं लोगों का बनता है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

Disease in ayushman card

इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में निम्न बीमारीयों का नि:शुल्क उपचार किया जाता है –

COVID-19 कैंसरगुर्दा रोग
हृदय रोगडेंगूचिकुनगुनिया
 मलेरिया डायलिसिसघुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण
नि:संतानतामोतियाबिंदअन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों

किस तरह के खर्चों को सरकार द्वारा इलाज का खर्च माना जाएगा?

  • DRUGS(दवाओं) पर खर्च
  • DIAGNOSTICS(जाँच) पर खर्च
  • CONSULTATION(परामर्श) पर खर्च
  • PROCEDURE(इलाज) पर खर्च
  • STAY(ठहरने) पर खर्च
  • FOOD(भोजन) पर खर्च

Pradhan Mantri Ayushman Yojana की लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें ?

  • आयुष्मान भारत योजना (PMJAY) की वेबसाइट पर जाएं | इसका लिंक निचे दिया गया है –

https://pmjay.gov.in/.

  • वेबसाइट के होम पेज पर Am I Eligible लिखा होगा जिस पर क्लिक करें |
  • एक नया पेज खुलता है, LOGIN BOX सामने आता है | इसमें तीन चींजें भरनी है |
    • Mobile Number
    • Captcha Code
    • Generate OTP पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आपके मोबाईल पर OTP जाता है उसे देख कर OTP बॉक्स में भर दीजिए | यह इस बात कि सहमति है कि आप आयुष्मान योजना की वेबसाइट पर, अपने व्यक्तिगत विवरण (नाम, पता, आधार नंबर) साझा करने को तैयार हैं।
  • आगे Submit बटन पर क्लिक कर दें |
  1. आपकी स्क्रीन पर सर्च बॉक्स खुलेगा ,जिस पर Select State और Select Category के विकल्प आते है |
  2. Select State पर क्लिक करें ओर अपने State (राज्य) का नाम सेलेक्ट कर करें।
  3. Select Category पर क्लिक करतें ही आप अपना नाम या राशन कार्ड नंबर या परिवार संख्या  (HHD नंबर) या मोबाइल नंबर आदि चैक कर सकते है |
  1. Search by Name: इसमें अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, पत्नी या ​पति का नाम, उम्र, जिला, गांव/कस्बा, पिनकोड आदि की मदद से नाम चेक कर सकते हैं ।
  2.  Search by HHD Number: 2011 की सामाजिक-आर्थिक और जातिगत जनगणना (SECC ) में जिन लोगों का नाम गरीब और वंचित लोगों में शामिल  था, उन सभी के लिए एक 24 अंकों का HHD Number (परिवार नंबर) जारी किया गया था। इसकी मदद से भी लिस्ट में नाम चैक कर सकते है |
  3. Search By Ration Card number: राशनकार्ड का नंबर डालकर भी आयुष्मान योजना लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। 
  4.  Search By Mobile Number: इसकी मदद से भी आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। 
  5. Search by UP MMJAAID: 2011 की SECC जनगणना की लिस्ट से छूटे हुए, गरीब लोगों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 2019 में मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान (MMJAA) शुरू किया है। इन्हें अलग से ID नंबर (UP MMJAAID) दिए गए हैं। UP के आवेदन कर्ता इसके द्वारा अपना नाम चैक कर सकते है |

Who can get the benefit of Ayushman Bharat Scheme?

  • जिनका नाम 2011 की सामाजिक-आर्थिक और जातिगत जनगणना (Socio-Economic and Caste Census-SECC) में गरीबों और वंचितों की लिस्ट में था। शहरी और ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों में रहने वाले गरीब लोग इस लिस्ट में शामिल किए गए हैं।
  • केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान और उनके परिवार :जनवरी 2021 में, केंद्र सरकार ने केंद्रीय सशस्‍त्र बलों के जवानों (Central Armed Police Forces) और उनके परिवारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का फैसला किया है।

FAQ

Q 1.Pradhan Mantri Ayushman Yojana की शुरुआत कब व किसने की ?

Ans.आयुष्मान भारत योजना को नरेंद्र मोदी जी द्वारा 01अप्रैल 2018 में शुरू की गयी थी।

Q 2.आयुष्मान कार्ड के अंदर कौन कौन सी बीमारी आती है?

Ans.इसमें अपेंडिस्क, मलेरिया, हार्निया, पाइल्स, हाइड्रोसिल, पुरुष नसबंदी, डिसेंट्री, एचआइवी विथ कांप्लिकेशन, बच्चेदानी ऑपरेशन, हाथ-पांव काटने की सर्जरी, मोतियाबिंद, पट्‌टा चढ़ाना, गांठ संबंधित बीमारी, इनफेक्टेड बनियान फूट, रेनल कॉलिक, यूटीआइ, आंतों का बुखार, गैंगिलियन आदि बीमारी शामिल हैं।

Q 3.आयुष्मान कार्ड से कौन से अस्पताल में इलाज होता है?

Ans.आयुष्मान योजना हेल्थ कार्ड का इस्तेमाल प्राइवेट एवं सरकारी अस्पतालों में किया जा सकता है जो कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सूचीबद्ध है

Q 4.आयुष्मान कार्ड में कितने पैसे आते हैं?

Ans.इसके तहत आयुष्मान कार्ड धारक को 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. बता दें कि इस योजना का नाम पहले आयुष्मान भारत था जिसे बदलकर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना कर दिया गया. इस योजना के तहत आप अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं|

1 thought on “Pradhan Mantri Ayushman Yojana – उद्देश्य ,पात्रता ,लाभ ,विशेषताएँ एवम् अन्य जानकारी”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.