Happy Hindi Diwas 2023: India’s Constituent Assembly chose Hindi, written in Devanagari script, as the official language on September 14, 1949. The first Hindi Diwas was celebrated on 14 September 1953. The goal was to make administration easier in a country with many languages. Many writers, poets, and activists worked hard to make Hindi an official language.
India celebrates Hindi Diwas on September 14 every year. This day marks the adoption of Hindi in the Devanagari script as one of the official languages of the country.
Every year on September 14th, Hindi Day or Hindi Diwas is celebrated. This day is important because it marks the time when India’s Constituent Assembly officially chose Hindi as the country’s official language. Hindi uses the Devanagari script for writing and is one of the 22 languages recognized in India. It is one of the two languages supported by the central government, along with English.
Hindi Diwas 2023 Wishes Message, Status & Shubhkamnaye Sandesh
हिंदी का पूरे विश्व का हो गान,
हिंदी को बनाये भारत की शान
Happy Hindi Diwas 2023
होठ खामोश थे सिसकियां कह गई,
द्वार बंद थे खिड़कियाँ कह गई,
कुछ हमने कहा कुछ हिंदी कह गई,
जो न कह पायें वो हिचकियाँ कह गई
Happy Hindi Diwas 2023
अंग्रेजी का हम पर असर हो गया…
हिंदी का मुश्किल सफर हो गया..
अब मे आपसे इजाजत चाहती हूं..
हिंदी की सबसे हिफाजत चाहती हूं।
Happy Hindi Diwas 2023
प्यार मोहब्बत भरा है जिसमें
जिससे जुड़ी हर आशा है
मिसरी से भी मीठी है जो
वो हमारी हिंदी भाषा है।
Happy Hindi Diwas 2023
हिन्दुस्तान की है शान हिंदी,
हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिंदी,
एकता की अनुपम परम्परा है हिंदी,
हर दिल का अरमान है हिंदी।
Happy Hindi Diwas 2023
कबीर का गायन है हिंदी,
सरल शब्दों में कहा जाए,
तो जीवन की परिभाषा है हिंदी।
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं।
सारे देश की आशा है,
हिन्दी अपनी भाषा है।
जात-पात के बंधन को तोड़े,
हिन्दी सारे देश को जोड़े।
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं।
वक्ताओं की ताकत भाषा
लेखक का अभिमान हैं भाषा
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी
मेरी प्यारी हिंदी भाषा…
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं।
अंग्रेजी का कब तक करोंगे गुणगान,
हिंदी भाषा को भी दो बराबर का सम्मान।
हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं।
हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा हैं और हम इसकी शान हैं,
दिल हमारा एक हैं और एक हमारे जान हैं.
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ|
Hindi Diwas 2023 Shayari, Status
भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ!!
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ!!
आज स्याही से लिख दो तुम पहचान अपनी,
हिंदी हो तुम, हिंदी से सीखो करना प्यार|
हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा हैं और हम इसकी शान हैं,
दिल हमारा एक हैं और एक हमारे जान हैं.
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ|
एक दिन ऐसा भी आएगा
हर तरफ हिंदी परचम लहराएगा,
इस राष्ट्र भाषा का हर ज्ञाता
विद्वान भारतवासी कहलाएगा।
जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,
जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,
जिससे मुझे पहचान मिली,
वो है मेरी हिंदी भाषा।
पिता की डांट से माँ की लोरियों तक
स्कूल की किताबों से यारों की टोलियों तक,
जिनसे जो कुछ भी मैंने पाया है
हिंदी भाषा ने इन सब में अपना किरदार निभाया है।
हिन्दी विश्व की एक मात्र ऐसी भाषा है
जो अ अनपढ़ से शुरू होती है और
ज्ञ ज्ञानी बनकर समाप्त होती है
विश्व हिंदी दिवस 2023 की शुभकामनाएं|
बिन इसके अधूरा हू मै
मेरी हालत ऐसी है,
इसके बिना मेरा क्या जीवन
हिंदी मेरी मा जैसी है।
जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,
जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,
जिससे मुझे पहचान मिली,
वो है मेरी हिंदी भाषा।
भरी पुरी हो सभी बोलियां…
यही कामना हिंदी है…
गहरी हो पहचान आपसी…
यही साधना हिंदी है।
Hindi Diwas Quotes 2023
”हिंदी द्वारा संपूर्ण भारत को एक सूत्र में पिरोया जा सकता है।”
स्वामी विवेकानंद
ह्रदय की कोई भाषा नहीं है,
ह्दय ह्रदय से बात करता है
और हिंदी ह्रदय की भाषा है”
महात्मा गांधी
“देश की किसी संपर्क भाषा की आवश्यकता होती है और वह (भारत में) केवल हिन्दी ही हो सकती है।”
– श्रीमती इंदिरा गांधी
“हिन्दी देश की एकता की कड़ी है।”
– डॉ. जाकिर हुसैन
“हिंदी का प्रचार और विकास कोई रोक नहीं सकता।”
– पंडित गोविंद बल्लभ पंत
“हिन्दी उन सभी गुणों से अलंकृत है, जिनके बल पर वह विश्व की साहित्यिक भाषा की अगली श्रेणी में समासीन हो सकती है।”
– मैथिलीशरण गुप्त
“कोई राष्ट्र अपनी भाषा को छोड़कर राष्ट्र नहीं कहला सकता। भाषा की रक्षा सीमाओं की रक्षा से भी जरूरी है।”
– थास्मिस डेविस
“जब तक इस देश का राजकाज अपनी भाषा (हिन्दी) में नहीं चलता, तब तक हम यह नहीं कह सकते कि इस देश में स्वराज्य है।”
– मोरारजी देसाई
“मेरा आग्रहपूर्वक कथन है कि अपनी सारी मानसिक शक्ति हिन्दी भाषा के अध्ययन में लगावें। हम यही समझे कि हमारे प्रथम धर्मों में से एक धर्म यह भी है।”
– विनोबा भावे
हिंदी को देश में परस्पर संपर्क भाषा बनाने का कोई विकल्प नहीं, अंग्रेजी कभी जनभाषा नहीं बन सकती।
मोरारजी भाई देसाई
Hindi Diwas 2023 images, photos, Pics




