Delhi Weather Alert 17 March 2023
मौसम फिर से बदल रहा है सुबह और रात के समय ठंड का एहसास होता है! मौसम विभाग को माने तो पहाड़ी क्षेत्र में बारिश और बर्फ-बारिश की आशंका है!
आने वाले कुछ दिनों में मौसम देश के कई शहरों में बदलने वाला है मौसम विभाग की माने तो बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना है इसके अलावा कुछ राज्यों में आधी की भी आशंका है, जिससे किसानों की फसल को भारी नुकसान हो सकता है! क्योंकि अभी गेहूं की फसल खेतों में पकने के लिए तैयार हो रहे हैं! ऐसे में आधी किसानों की फसल को तबाह कर सकती है!
मार्च के महीने के शुरुआत से ही केरल मे भीषण गर्मी का शुरुआत हो गई है! इसे देखते हुए सरकार Health Adversary जारी की है तो वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि लोग 11:00 से 03:00 तक दोपहर में बाहर जाने से बचे आइये जानते हैं ऐसा क्यों कहा गया है!

Delhi NCR Weather
बात करे Delhi NCR की तो यहां मौसम बिगड़ रहा है दोपहर के समय गर्मी लगती हैं तो वहीं सुबह और शाम को ठंड लग रहा है ऐसे मे लोगों को अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत है हल्की बूंदा-बंदी और हवा ने थोड़ा-बहुत तापमान भी कम किया है लेकिन इसके बाद भी गर्मी से राहत नहीं है मौसम विभाग का कहना है कि अगले हफ्ते राजधानी Delhi में फिर बारिश हो सकती हैं! इन दिनों प्रदूषण भी सामान्य बना हुआ है!

केरल मौसम और उपाय
बात करे केरल को लेकर थोड़ी समाधानी बरतने को कहा गया है केरल के मौसम को लेकर राज्य के स्वास्थ्य विभाग का ये कदम कि Sdme tindex report में ही एक दिन बाद आया है इसमें केरल के कई हिस्सों में ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है जिस पर केरल की स्वास्थ्य मंत्री Vena George ने कहा है कि Kerala State Disaster Management Authority (KSDMA) ने पहले ही बरती जाने वाली सावधानी के बारे में एक पूरा (consolation) सांत्वना जारी किया है मंत्री ने कहा है कि गर्मी का मौसम है!
और किसी को प्यास लगने की इंतजार नहीं करना चाहिए नियमित अंतराल पर पानी पिये और सुबह के 11 बजे से दोपहर के 3 बजे के बीच सीधे धूप में जाने से बचे इतना ही नहीं उनका कहना है कि KSDMA ने इन घंटों के बीच सभी बाहरी कामों पर भी पाबंदी लगा दी है साथ ही कहा है! कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को अतिरिक्त सावधानी बरतने चाहिए और अपने घर में रहे सीधे धूप से बचे ये जो 11 से 03 बजे का समय है!
इस दौरान बहुत तेज धूप रहेगी इसलिए सावधानी बरतने जाने चाहिए! इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री Vena George ने ये भी कहा है कि राज्य में Influenza और Chickenpox की कुछ मामले बढ़ने की खबर है जलजनित हैजा के 11 मामले समाने आने से सरकार के मुश्किलें और बढ़ गई है जबकि स्वास्थ्य विभाग ने एक निरीक्षण किया जिसमें पता चला कि आसपास के होटल अपना सीवेज नदी में छोर रहे हैं और जो लोग निचले हिस्से में पानी भारते है वो बीमार पड़ रहे हैं!
वहीं वायुमंडलीय तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है और इससे बहुत तेज़ी से डिहाइड्रेशन हो सकता है जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि इतनी गर्मी में कोई भी चक्कर खाकर गिर सकता है!