क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है, बता दें सितम्बर में खेले जाने वाले एशिया कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शेड्यूल के अनुसार आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में 6 टीम को टोटल 2-2 ग्रुप में डिवाइड किया गया है, जिसके अंतर्गत ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल देश की क्रिकेट टीम रहेंगी!
और ग्रुप बी के अंदर अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की क्रिकेट की टीम रहेगी। यहां पर बताना चाहते हैं कि, साल 2023 में 30 अगस्त के दिन ओपनिंग सेरेमनी का पहला मैच नेपाल बनाम पाकिस्तान के बीच मुल्तान में खेला जाएगा।
एशिया कप 2023 फुल मैच की जानकारी
आने वाले एशिया कप के शेड्यूल को एशियन क्रिकेट काउंसिल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा संयुक्त तौर पर अनाउंस कर दिया गया है। शेड्यूल के अनुसार देखा जाए तो एशिया कप के मैच का आयोजन पाकिस्तान में भी होगा और श्रीलंका में भी होगा। भारतीय टीम ने जब पाकिस्तान में जाकर क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है।
तो ऐसी अवस्था में एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत की और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाइब्रिड मॉडल को एक्सेप्ट कर लिया है। इस प्रकार से भारतीय टीम पाकिस्तान की जगह पर अपने मैच श्रीलंका में अलग-अलग स्टेडियम में खेलेगी। भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान के साथ साल 2023 में 2 सितंबर के दिन होगा।
Asia cup 2023 match schedule time table
तिथि | टीम | स्थान |
30 अगस्त | पाकिस्तान बनाम नेपाल/ | मुल्तान |
31 अगस्त | बांग्लादेश बनाम श्रीलंका | कैंडी |
2 सितंबर | पाकिस्तान बनाम भारत | कैंडी |
3 सितंबर | बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान/ | लाहौर |
4 सितंबर | भारत बनाम नेपाल/ | कैंडी |
5 सितंबर | अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका/ | लाहौर |
सुपर-4 राउंड
तिथि | मैच | स्थान |
6 सितंबर | A1 बनाम B2 | लाहौर |
9 सितंबर | B1 बनाम B2 | कोलंबो |
10 सितंबर | A1 बनाम A2 | कोलंबो |
12 सितंबर | A2 बनाम B1 | कोलंबो |
14 सितंबर | A1 बनाम B1 | कोलंबो |
15 सितंबर | A2 बनाम B2 | कोलंबो |
फाइनल
तिथि | मैच | स्थान |
17 सितंबर | सुपर4- 1 बनाम 2 | कोलंबो |
जय शाह, जोकि एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष है। उनके द्वारा ट्वीट करते हुए कहा गया कि मुझे इस बात की घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है कि, पुरुष वनडे एशिया कप 2023 के कार्यक्रम को तय कर लिया गया है। चलिए हम सभी लोग क्रिकेट के जश्न में शामिल होते हैं और आपस में एक दूसरे को जोड़ने वाले बंधन को संजोने का काम करते हैं।
मुल्तान में खेला जाएगा टूर्नामेंट का पहला मैच
जैसा कि ऊपर आपने जाना कि 6 टीम को दो अलग-अलग ग्रुप में डिवाइड किया गया है, जिसके अंतर्गत भारत, पाकिस्तान और नेपाल देश की क्रिकेट टीम ग्रुप ए में शामिल है और बांग्लादेश, श्रीलंका तथा अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ग्रुप बी के अंदर शामिल है। यहां पर जानना आवश्यक है की इस एशिया कप का पहला मैच नेपाल और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के बीच 30 अगस्त में मुल्तान में खेला जाएगा तथा 31 अगस्त को श्रीलंका में पहला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम के बीच कैंडी नाम की जगह पर खेला जाएगा।
भारत का शेड्यूल
भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला श्रीलंका के कैंडी नाम की जगह में 2 सितंबर के दिन खेला जाएगा। यह मुकाबला जिस मैदान पर होगा उसी मैदान में 4 सितंबर के दिन भारत का मुकाबला नेपाल की टीम के साथ होगा।
दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-फोर चरण में जाएंगी
एशिया कप में शामिल प्रत्येक ग्रुप में जो top 2 टीम होंगी, वह super4 चरण के लिए क्वालीफाई हो जाएंगी। यहां पर टॉप 2 टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब होगी। बताना चाहते हैं कि तकरीबन 50 ओवर का इस बार एशिया कप का मैच खेला जाएगा जिसकी वजह से विश्व कप का आयोजन होने से पहले टीम को अपनी परफॉर्मेंस कैसी है, इसे जांचने का मौका भी मिलेगा।
पहले लाहौर में ही होने थे चार मैच
बताना चाहते हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जो मॉडल तैयार किया गया था, उसमें इस बात को डिसाइड किया गया था कि, पाकिस्तान में सिर्फ एक शहर में 4 मैच का आयोजन किया जाएगा। हालांकि बाद में इस बात का निर्णय लिया गया कि पाकिस्तान के मुल्तान नाम की जगह पर भी एशिया कप के मैच का आयोजन किया जाएगा। मुल्तान में सिर्फ शुरुआत का एक मैच ही खेला जाएगा। बाकी के 3 मैच पाकिस्तान के लाहौर शहर में मौजूद स्टेडियम में होंगे, जिसमें एक सुपर फॉर मैच भी शामिल है।
लाहौर में दो मैच खेलेगी अफगानिस्तान की टीम
पाकिस्तान के लाहौर शहर में मौजूद स्टेडियम में 3 सितंबर के दिन बांग्लादेश क्रिकेट टीम की भिड़ंत अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से होगी और उसके पश्चात 5 सितंबर को इसी जगह पर श्रीलंका क्रिकेट टीम की भिड़ंत अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम से होगी।
शेड्यूल में इस बात का भी जिक्र है कि पाकिस्तान, भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश पहले दौर में टॉप 4 में किसी भी पोजीशन पर क्यों ना रहे, परंतु इन टीम का क्रम डिसाइड रहेगा। इसके अंतर्गत पाकिस्तान A1 रहेगी और भारत A2 रहेगा तथा श्रीलंका B1 रहेगा और बांग्लादेश B2 रहेगा। अगर कंडीशन ऐसी हो कि नेपाल, अफगानिस्तान सुपर फोर चरण में पहुंचने में कामयाब होते हैं तो जो टीम बाहर होगी, उनका स्थान इन टीमों को प्राप्त होगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को झुकना पड़ा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा इंडियन क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया गया, जिसकी वजह से टूर्नामेंट का आयोजन हो सके इस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता था, परंतु अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को झुकना पड़ गया है। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यह चाहता था कि एशिया कप का मैच पाकिस्तान में हो।
इसके अलावा उसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात के अलग-अलग स्टेडियम में हो परंतु एशिया में मौजूद देशों के प्रेशर की वजह से पाकिस्तान की एक ना चली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्रों के अनुसार देखा जाए तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी के साथ चर्चा करने के बाद सारा मामला सुलझ गया है और जिस प्रकार से शेड्यूल तय हुआ था, उसी प्रकार से मैच का आयोजन अब होगा।