Rajasthan Suchna Sahayak recruitment 2023 – राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 के लिए notification जारी किया गया संपूर्ण जानकारी यहां देखें

Rajasthan Information Assistant recruitment 2023 (राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023):

राजस्थान कर्मचारी बोर्ड द्वारा आयोजित rajasthan suchna sahayak bharti 2023 की प्रतिक्षा कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी । सूचना सहायक की कुल 2730 भर्ती का आयोजन किया गया है जिसमे से गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2415 और अनुसूचित क्षेत्र के 315 पदों पर भर्ती की जायेगी । Rajasthan Information Assistant Recruitment से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आगे पढ़ें :

Rajasthan suchna sahayak recruitment 2023 notification and important dates :

Rajasthan Information Assistant Recruitment 2023 के 2730 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन 27 January 2023 – 25 February 2023 तक ऑनलाइन आवेदन (online application) द्वारा किया जाएगा जिसे राज्य के निर्धारित ई मित्र कियोस्क या जन सुविधा केंद्र के द्वारा किया जा सकता है परंतु इससे पूर्व अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन का अध्ययन अवश्य रूप से कर लेवें।

Department NameRajasthan Subordinate and Ministrial Services Selection Board Jaipur
Post NameInformatics Assistant
Number of Jobs 2730
Job PostingAllover Rajasthan
Application TypeOnline Mode
Application Starts27 January 2023
Application Submission End on 25 February 2023

Age limit for Rajasthan suchna sahayak vacancy 2023 :

राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 की आयु सीमा 21 वर्ष और 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए ऊपरी सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है ।

RSMSSB Rajasthan suchna sahayak recruitment 2023 application fees :

राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 की application fees निम्नानुसार होगी :

सामान्य OBC अभ्यर्थी400rs.
SC/ST व अन्य कैटेगरी 250rs.
सामान्य और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग450rs.
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 350rs.
समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति250rs.
सभी वर्ग के आर्थिक रूप से कमज़ोर विद्यार्थी जिनके परिवार की आय 2.5 लाख rs. 250rs.

rajasthan information Assistant 2023 educational qualification :

Rajasthan suchna sahayak recruitment 2023 की योग्यता निम्न होगी :

  • 1).Candidates के पास Computer Science/ Computer Technology/Computer Application/Computer Science or Technology or Electronics and Information Technology में डिग्री होनी चाहिए। OR
  • Candidates के पास Computer Application/ Computer Science /Information Technology में डिप्लोमा के साथ डिग्री भी होना चाहिए। OR
  • Post Polytechnic Diploma in Computer Application from Polytechnic Institutions or 3 years diploma in Computer Science and Engineering/ Computer Application/ Information Technology.

  • 2) Candidates को हिंदी व अंग्रेज़ी का ज्ञान होना चाहिए एवं टाइपिंग स्पीड 20wpm(word per minute) होनी चाहिए।
  • 3) Candidates को देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी में कार्य करने का ज्ञान और संस्कृत का ज्ञान होना चाहिए।

Rajasthan suchna sahayak recruitment 2023 exam syllabus:

राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 से संबंधित syllabus के लिए आगे पढ़ें -:

Paper 1- Written Test

SubjectsTotal MarksDuration
Merit test, GK in Information Technology and Computer Application 1003Hrs.

Paper 2 – Typing Test

Hindi15 minutes
English15 minutes

Rajasthan suchna sahayak salary 2023 :

राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 में selected candidates का पे level 8 or न्यूनतम वेतन 26300rs प्रतिमाह होगा।

Process to apply for rajasthan Information Assistant form 2023 :

राजस्थान सूचना सहायक भर्ती की online application करने के लिए निम्न steps को follow करें:

  • Rajasthan Information Assistant की official website पर जाएं
  • वहां जाकर Recruitment portal पर click करें।
  • अब आप सूचना सहायक भर्ती 2023 पर click करें।
  • इसके बाद apply online पर click कीजिए।
  • अब अपने form को भरें और उसके बाद submit button पर click करें फिर अपनी fees का भुगतान करें।
  • अंततः form का printout निकालना न भूलें।

Rajasthan suchna sahayak important links :

Online application form start date27 January 2023
Online application form end date25 February 2023
Official NotificationDownload Notification
Apply Onlinehttps://sso.rajasthan.gov.in/signin
Official Websitehttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/
SyllabusDownload Syllabus

Rajasthan suchna sahayak recruitment 2023 selection process :

सूचना सहायक के पद के लिए कुछ निर्धारित स्टेज़ दी गई हैं जो इस प्रकार हैं।

  • सुचना सहायक के पद के लिए सबसे प्रथम written exam होगा।
  • उसके बाद चयनित अभ्यर्थियों का typing test लिया जाएगा।
  • अंततः अभ्यर्थियों का document verification किया जावेगा जिसके पश्चात merit list निकाली जाएगी।

Rajasthan suchna sahayak recruitment 2023 FAQS :

1. Rajasthan suchna sahayak recruitment 2023 का notification कब जारी होगा?

Ans. सूचना सहायक भर्ती के लिए notification 16 January को जारी हो चुका है।

2. Rajasthan information assistant recruitment 2023 notification कितने पदों के जारी किया?

Ans. राजस्थान सूचना सहायक के 2730 पदों के लिए notification जारी किया गया है।

3. Rajasthan suchna sahayak bharti 2023 के लिए आवदेन कैसे करें ?

Ans. आवेदन की प्रक्रिया online रूप से होगी जिसे आप इस article में पढ़ सकते हैं।

2 thoughts on “Rajasthan Suchna Sahayak recruitment 2023 – राजस्थान सूचना सहायक भर्ती 2023 के लिए notification जारी किया गया संपूर्ण जानकारी यहां देखें”

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.