RBSE 8th Class Time Table – PDF Download

RBSE 8th Class Time Table has announced today. you can PDF Download from this article.

आपकी जो कक्षा 8वीं का Time Table जो है वो आ चुका है! आप यहां पर आकर देख सकते हो आप अपने सामने वो भी एकदम Real Time Table है! वही आपके एग्जाम में होने वाला है! तो ध्यान से आप इस Time Table को हम आपको देते हैं आपका जो Time Table होने वाला है! वह होने वाला है 2:00 से 4:30 के बीच आपके ये सभी Paper होने वाले है! आपके सभी के सभी Papers इन Dates को होंगे जो नीचे आपको दिए गए है!

Rajasthan 8TH Class Time Table

दिनांकवार (दिन)विषय एवं कोड
21 मार्च 2023मंगलवारअंग्रेजी (02)
23 मार्च 2023गुरूवारचेटीचंड अवकाश
25 मार्च 2023शनिवारहिंदी (01)
26 मार्च 2023रविवाररविवार अवकाश
29 मार्च 2023बुधवारसामाजिक विज्ञान (08)
30 मार्च 2023गुरूवाररामनवमी अवकाश
02 अप्रैल 2023रविवाररविवार अवकाश
03 अप्रैल 2023सोमवारविज्ञान (07)
04 अप्रैल 2023मंगलवारश्री महावीर जयंती अवकाश
07 अप्रैल 2023शुक्रवारगुड फ्राइडे अवकाश
08 अप्रैल 2023शनिवारगणित (09)
09 अप्रैल 2023रविवाररविवार अवकाश
11 अप्रैल 2023मंगलवारतृतीय भाषा संस्कृत (71) / उर्दू (72) / गुजराती (73) / सिन्धी (74) / पंजाबी (75) / संस्कृतं (95 संस्कृत शिक्षा विभाग)

महत्वपूर्ण बिंदु –

1. कोविड-19 महामारी में जारी केन्द्र / राज्य सरकार एवं विभाग द्वारा जारी गाईडलाइन की पालना सुनिश्चित करें।

2. उपर्युक्त परीक्षा कार्यक्रम में कोई परिवर्तन होने पर समाचार पत्र के माध्यम से सूचना दी जायेगी।

3. परीक्षार्थी परीक्षा दिनांक एवं समय का पूरा ध्यान रखें।

4. दृष्टिहीन, सूर्यमुखी (Albino) तथा मायोपिया (Myopia), सेरीब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy), पोलियों (Polio ), लकवा / जन्मजात विकलांगता तथा मूक एवं बधिर (Deaf and Dumb ) परीक्षार्थियों को आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर न्यूनतम 40 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता पर प्रश्न पत्र हल करने के लिए निर्धारित समय से एक घटा अतिरिक्त समय तथा 75 प्रतिशत या इससे अधिक विकलांगता पर श्रुतलेखक देय होगा।

5. अधिगम अक्षम विद्यार्थियों के लिए Mild Cases में एक घंटा अतिरिक्त तथा Moderate एवं Severe Cases में श्रुतलेखक देय होगा।

6. परीक्षा भवन में विभाग द्वारा नियुक्त केन्द्राधीक्षक / वीक्षक / उड़नदस्ते के सदस्यों / निरीक्षकों आदि को तलाशी लेने तथा आपत्तिजनक सामग्री प्राप्त करने का अधिकार होगा। इसमें किसी आपत्ति / मनाही / अन्य उत्पात दुराचरण माना जाएगा।

7. परीक्षार्थी अपना नामांक प्रश्नपत्र बुकलेट में निर्धारित स्थान के अलावा और कही ना लिखें।

8. प्रश्नपत्र चुकलेट पर निर्धारित स्थान पर परीक्षार्थी को अपना रोल नम्बर लिखना अनिवार्य है।

9. परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, पेजर, डिजिटल डायरी या अन्य इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस ले जाना निषेध है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.