How to delete instagram call history: इंस्टाग्राम कॉल हिस्ट्री को डिलीट कैसे करें

इंस्टाग्राम पर कॉल हिस्ट्री कैसे डिलीट करें तो चलिए आज इसके बारे में बात करते हैं इंस्टाग्राम एप्लीकेशन आज के टाइम में बहुत ही पॉपुलर बना हुआ है जिसका मुख्य कारण है Reel जी हां क्योंकि आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया पर इतनी एक्टिव रहती है कि दिन भर में लाखों Reel अपलोड की जाती है इंस्टाग्राम के माध्यम से सेट की जाती है एक दूसरे को कॉल की जाती है यह सभी जानकारियां सेट करना कॉल करना वीडियो कॉल करना यह सभी प्रकार का डाटा सिस्टम में स्टोर हो जाता है जिसे डिलीट करने का कोई ऑप्शन नहीं है अगर हम डिलीट करना चाहते हैं तो जिसकी भी हमें डिलीट करनी है उसकी पूरी चैट सिस्टम ही डिलीट हो जाएगा मैसेज बॉक्स से उसकी आईडी ही गायब हो जाएगी एक बार उसके सारे पुराने चैट मैसेज डिलीट हो जाएंगे इसलिए हम आपको बताएंगे कि कॉल को कैसे डिलीट करें आए हुए कॉल किए हुए कॉल इन सभी प्रकार की कॉल हिस्ट्री को इंस्टाग्राम से कैसे डिलीट करें इस प्रकार की जानकारी आपको हमारे द्वारा  मिलती रहेगी आप किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं तो हम आपको बताएंगे इंस्टाग्राम कॉल हिस्ट्री को डिलीट कैसे करें क्योंकि इंस्टाग्राम कॉल हिस्ट्री  को डिलीट करने का कोई भी ऑप्शन इंस्टाग्राम में अलग से नहीं दे रखा है इसलिए इंस्टाग्राम चैट को डिलीट करना तो बहुत आसान है लेकिन उसी जगह हमें इंस्टाग्राम कॉल हिस्ट्री को डिलीट करना हो तो बहुत ही मुश्किल है क्योंकि इसका किसी भी प्रकार का कोई ऑप्शन नहीं दिया जाता इसलिए आपको एक ऐसा सिस्टम है बताएंगे जो आपके लिए कॉल हिस्ट्री को आसानी से डिलीट कर देगा और आपको समझ में आएगा और आप आसानी से किसी भी कॉल को डिलीट कर पाएंगे|

इंस्टाग्राम कॉल हिस्ट्री को डिलीट कैसे करें :-

इंस्टाग्राम पर कॉल हिस्ट्री को डिलीट करने का आसान व सरल तरीका हम आपको बताएंगे जिससे आप आसानी से किसी भी कॉल हिस्ट्री को डिलीट कर पाएंगे इंस्टाग्राम कॉल हिस्ट्री को डिलीट कैसे करें यह आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा|

इंस्टाग्राम कॉल हिस्ट्री डिलीट करना कुछ स्टेप्स के माध्यम से समझते हैं –

Step – 1 सबसे पहले इंस्टाग्राम एप्लीकेशन को अपने फोन में ओपन करें और उसको अपडेट करें|

Step – 2 उसके बाद चैट बॉक्स को ओपन करें जिसे इनबॉक्स भी कहा जाता है जिसे डीएम भी बोल सकते हैं जिसे चैट सेक्शन भी कह सकते हैं|

Step – 3 आप उस चैट को सेलेक्ट करें जिसकी कॉल हिस्ट्री आप डिलीट करना चाहते हैं|

Step – 4 अब इसके अंदर ऊपर की साइड कॉल का ऑप्शन दिया गया है उस पर क्लिक करके उसे ओपन करें

Step – 5 यहां से उस कॉल को सेलेक्ट करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं|

Step – 6 सेलेक्ट करने के बाद डिलीट ऑप्शन पर क्लिक करें इससे आपकी वह कॉल हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी |

इंस्टाग्राम पर कॉल हिस्ट्री कैसे डिलीट करें यह हमने आपको एक सरल भाषा और सरल तरीके से बताने की पूरी कोशिश की है हम आशा करते हैं कि आपको समझ भी आएगी और आपका काम भी बन जाएगा अगर फिर भी आपको कोई समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप हमें कमेंट करके अपनी समस्या बता सकते हैं जिसका हम किसी नए लेख के अंदर उल्लेख करेंगे|

Read also this article: How To Change UPI PIN In PhonePe?

FAQ About Of How To Delete Call History In Instagram :-

Q. क्या मैं किसी ऐसे व्यक्ति को कॉल कर सकता हूं जिसे मैं इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं कर रहा हूं?

Ans. नहीं! उपयोगकर्ता केवल उन लोगों को कॉल कर सकता है जिन्हें वह फ़ॉलो करता है या जो उनका अनुसरण करते हैं।

Q. क्या हम वेब वर्जन पर इंस्टाग्राम कॉल हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं?

Ans. दुर्भाग्य से, Instagram ब्राउज़र संस्करण पर ध्वनि/वीडियो कॉल सुविधा प्रदान नहीं करता है। इसलिए आप इसे केवल ऐप पर ही डिलीट कर सकते हैं।

Q. इंस्टाग्राम सोशल प्लेटफॉर्म कितने नंबर पर किया जाता हैं?

इंस्टाग्राम चौथा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल प्लेटफॉर्म है

1 thought on “How to delete instagram call history: इंस्टाग्राम कॉल हिस्ट्री को डिलीट कैसे करें”

  1. its pravesh bhagat💙💯🍾😍😍✊🕉💪👑😇🍰🍫🎂💙😍🌍🎉🎉🎉🎁🎁🏅🏅🏅🏅🏅🏅🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉😇🕉😇😇🕉😇🕉😇🕉😇🕉🕉😇😇🕉🕉😇😇🕉😇🕉😇🕉😇🕉😇🕉😇🕉😇🕉😇🕉🕉😇😇🕉😇🕉😇🕉😇🕉😇🕉😇🕉🕉😇

    Reply

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.