कपिल शर्मा ने 17 मार्च को अपनी फिल्म रिलीज की थी|
इस फिल्म में कॉमेडियन कपिल शर्मा एंव शहाना गोस्वामी ने रोल प्ले किया था|
इस फिल्म से पहले भी कपिल शर्मा ने किस किसको प्यार करूं और फिरंगी के बाद तीसरी फिल्म है
इस फिल्म का निर्देशन नंदिता दास ने किया था|
फिल्म में कपिल शर्मा ने डीलवरी बॉय का रोल किया है|
शहाना गोस्वामी को कपिल शर्मा की पत्नी का किरदार निभाया है|
इस फिल्म का पहले दिन की कमाई का अनुमान 1 करोड़ लगाया था|
लेकिन इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन निराशा भरा रहा
इस फिल्म की पहले दिन की कमाई 42 लाख ही चर्चा में आई है|
फिर भी कपिल शर्मा का मनना है यह वीकेंड में अपना धमाल जरुर दिखाए गी|