इस वेब स्टोरी में 5 सबसे बेहतर तरीके के बारे बताएंगे जिससे आप अपना उधार दिया पैसा वापिस निकलवा सकते हो |
1. उनसे नम्रतापूर्वक पैसा वापिस लौटाने का आग्रह करें |
2. कुछ लोगो की भूल जाने की आदत होती है , इसलिए उन्हें 2 से 3 दिन में पैसा वापिस लौटने के लिए याद करवाते रहें |
3. यदि पैसा लौटाने वाला व्यक्ति बेशर्म किस्म का आदमी है तो आप भी उनके साथ सख्ती से पेश आवें | (ध्यान रखे की कहीं लड़ाई ना हो जाये )
4. OK क्रेडिट यां खाता बुक जैसी एप्प की मदद से समय -समय पर नोटिफिकेशन भेजते रहें |
5. यदि उधार पैसे की रकम ज्यादा है तो पैसे को छोटे छोटे टुकड़ो में जमा करवाने का आग्रह करें | जिससे आगे वाले व्यक्ति को पैसा देने में परेशानी न हो |