रात को नहीं आती है नींद तो ये टिप्स जरुर ट्राई करे|
अगर हमारी नींद अच्छी तरह पूरी नहीं होती है तो हमारे पूरी दिनचर्या ही बदल जाएगी इसलिए नीद हमारे लिए बहुत ही जरुरी है|
इस स्टोरी में नींद के लिए कुछ टिप्स के बारे में जानकारी देंगे|
रात को सोने से पहले गुनगुने पानी से स्नान जरुर करे|
खाने की डाईट में बदलाव कर अच्छी डाईट प्लान करे |
अगर नींद नहीं आ रही है तो कोई बुक पढना शुरू कर देवे|जिससे आपको नींद आने लगेगी|
नींद न आने पर आप बिस्तर पर लेटकर कुछ योग कर सकते है|
शवासन,प्राणायाम, और भ्रामरी योग करने से तुरंत नींद आ जाती है|
दिन में टहलना शुरू करे कम से कम 2500 स्टेप चलें|
अच्छी नींद के लिए तनाव को कम करे|