जब से रिलायंस जिओ मार्किट में आया कुछ अलग और दूसरी कंपनियों से हटकर किया है|

हर बार जिओ दूसरी कम्पनियों से अलग किया जैसे अनलिमिटेड 4G फ्री इन्टरनेट, 1500 रुपये में 4G मोबाइल आदि|

हाल ही में Reliance जिओ ने अपने ग्राहकों को आईपीएल अपने जिओ cinema एप्प पर बिलकुल फ्री दिखाया|

इस तरह भी जिओ अपना एक स्मार्टफोन jio bharat v2 लेकर आया है जिसकी कीमत 999 रु. रखी गयी है|

इस स्टोरी में हम आपको घर बैठे स्मार्टफोन आर्डर करने के बारे में जानकारी देंगे|

jio bharat v2 की 7 जुलाई से ऑनलाइन बुकिंग जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट पर कर सकते है|

ऑनलाइन बुकिंग के लिए जिओ वेबसाइट jio.com पर जाकर होमपेज पर jio Bharat V2 बैनर पे क्लिक करे|

बैनर पर क्लिक करने के बाद Buy Now पर क्लिक कर लॉग इन करे और अपना address की डिटेल fill करे|

इसके बाद साईट पर आपको पेमेंट पेज पर ले जायेगें और वहाँ पर आपको पेमेंट करने के बाद कन्फर्म करना होगा|

ऑडर कन्फर्म करने के बाद कुछ ही दिनों में jio bharat v2 स्मार्टफोन आपके घर पहुँच जायेंगा|