CRPF की तरफ से हाल ही भर्ती परीक्षा करवाई गयी थी|
CRPF ने यह भर्ती कुल 1458 पदों पर करवाई थी
यह परीक्षा CRPF की तरफ से 22 फरवरी से 11 मार्च तक करवाई गयी थी|
इस भर्ती की आंसर की आज अपनी ऑफीशियल वेबसाइट
crpf.gov.in पर जारी कर दी गयी है|
इस आंसर की के प्रति किसी भी छात्र को ऑब्जेक्शन करना हो तो कर सकता है|
ऑब्जेक्शन करने की दिनांक 17 मार्च से लेकर 20 मार्च तक कर सकते है|