नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आज के इस पोस्ट में, जहां हम बात करने वाले हैं एप्पल कंपनी के बारे में जिसने एक नया अपडेट जारी किया है जिसके तहत अब इस तरह के बग आपको अपने मोबाइल में देखने को नहीं मिलेंगे। तो क्या है यह अपडेट जिसका जिक्र चारों ओर देखने को मिल रहा है।
आप सभी ने एप्पल का नाम तो सुना ही होगा मैं किसी फल की बात नहीं कर रहा हूं बल्कि एक ऐसे कंपनी की बात कर रहा हूं जो मोबाइल टेक्नोलॉजी के दौर में सबसे ऊपर शुमार है और इसके मोबाइल को लेने की चाहत हर किसी की होती है। साथ ही साथ इस मोबाइल की कीमत भी सातवें आसमान पर रहती है क्योंकि यह काफी ज्यादा प्रीमियम फोन है जो अपने लुक्स और रहसियत के लिए जाना जाता है। मगर कुछ समय से एप्पल के मोबाइल में कुछ बग्स देखने को मिल रहे हैं जिसके तहत एप्पल ने एक्शन लिया है और iOS 16.3.1 नया अपडेट जारी किया है जिसमें अब आपको मोबाइल में कई तरह के बग देखने को नहीं मिलेंगे।
अगर आप भी एप्पल के यूजर है तो आपको इस अपडेट के लिए अपने फोन की सेटिंग में जाकर वहां से अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं। यह अपडेट आईफोन 8 और इसके आगे आने वाले डिवाइस के लिए जारी किया गया है। मतलब साफ है कि आईफोन 8 के पहले के फोन के लिए ऐसा कोई भी अपडेट फिलहाल नहीं आया है। साथ ही साथ आपको यह भी बता दें कि यह अपडेट लगभग 334 एमबी का है और इससे पहले एप्पल ने iOS 16.3 का अपडेट एप्पल यूजर्स के लिए लाया था।
Read also this article: How To Change UPI PIN In PhonePe?
iOS 16.3.1 में हुए ये बदलाव
एप्पल के इस अपडेट में जिस फीचर में सुधार किया गया है वह है न्यूली रिलीज्ड क्रैश डेटेक्शन। फीचर के तहत अगर किसी तरह एप्पल यूजर का एक्सीडेंट हो जाता है तो उस स्थिति में एप्पल मोबाइल इमरजेंसी सर्विस के लिए अलर्ट भेजता है जिससे मदद सेवा उस तक जल्द से जल्द पहुंच सकती है। इसमें बग यह था कि क्रैश ना होने की स्थिति में भी एप्पल का फोन फॉल्स इमरजेंसी सर्विस भेजता था और इसी वजह से इस अपडेट के तहत इसमें सुधार करना जरूरी था।
इसके अलावा एप्पल ने iCloud settings में भी सुधार किया है जिसमें Automatic iCloud backups का अपने आप चालू होना और बंद होने की समस्या यूजर्स को आ रही थी जिसे अब फिक्स कर दिया गया है।
तीसरे अपडेट के तहत एप्पल ने जिस बग को फिक्स किया है उसका नाम Find My requests via Siri है, जिसमें यूजर्स अपने मोबाइल को सीरी की सहायता से ढूंढ नहीं पा रहे थे।
These new updates made by Apple company