जानें premium फोन Vivo V27 और Vivo V27 Pro फोन के specifications, कीमत और ऑफर के बारे में।

Vivo के फैंस अब खुश हो जाइए क्योंकि भारत में Vivo v17pro और Vivo v27 5जी की सुविधाओं के साथ लॉन्च कर दिए गए हैं। इस मोबाइल में ऐसे ऐसे जबरदस्त टीचर और बहुत ही खूबसूरत डिजाइन व कलर चेंजिंग के साथ इस फोन को लांच किया गया है और उसकी सुंदरता आगे और पीछे से आपको मनमोहित कर देगी, इसमें curved display chin bezel के साथ दी गई है और चलिए बात करते हैं इस फोन के लेटेस्ट फीचर्स और प्राइस बारे में।

Vivo V27 Pro 5G के latest Offers

आपको बता दें कि भारत में vivo के इस variant की pre booking शुरू कर दी गई है और फिलहाल तारीख के बारे में अभी नहीं बताया गया है, मगर सुनने में आ रहा है कि pre booking पर आपको ₹3500 का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है साथ ही साथ कोटक एलआईसी और एसबीआईएसए कार्ड पर भी आपको छूट होने की संभावना है

Vivo V27, Vivo V27 Pro की कीमत

Vivo V27 स्मार्टफोन की कीमत Rs 8GB + 128GB के लिए 32999 रु है और 12GB + 256GB वैरिएंट के लिए 36999 रुपए इसकी कीमत है। फोन 23 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। दूसरी ओर Vivo V27 pro तीन storage variant में आता है, जिनकी कीमत 8GB + 128GB के लिए 37999 रुपये से शुरू होती है। यह स्मार्टफोन आज 01 मार्च से Flipkart, Vivo India E-Store और अन्य offline retail stores पर pre-booking के लिए उपलब्ध होगा।

Vivo V27 और Vivo V27 pro के Specifications

Vivo V27 में 120Hz refresh rate के साथ 6.78-इंच FHD+ curled AMOLED display दिया गया है। स्मार्टफोन mediatek dimension 7200 चिपसेट से लैस है जिसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50MP Sony IMX766V प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Vivo V27 में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600 mAh की बैटरी नही दी जाती है। Vivo V27 FunTouch OS13 पर चलता है जो Android 13 पर आधारित है। Vivo V27 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच FHD+ curled AMOLED डिस्प्ले भी है। यह mediatek dimension 8200 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है।

स्मार्टफोन में OIS के साथ 50MP Sony IMX 766V primary sensor, 8MP ultrawide camera और 2 MP macro lens के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। साथ ही ये 4,600 MAH की बैटरी का support दिया जाता है और 66W fast charging को सपोर्ट करता है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.