How to open bank account: बैंक खाता कैसे खोलें 2023- जानिए आवश्यक डॉक्यूमेंट और अन्य जानकारी

Bank Khata Kaise Khulwaayen: बैंक खाता इन दिनों सबके लिए जरूरी है। आप बैंक खाते से online transaction कर सकते हैं। खाते में आप पेमेंट रिसिप्ट भी कर सकते हैं अथवा पेमेंट सेंड भी कर सकते हैं। आपको एटीएम कार्ड (ATM Card)की सुविधा भी उपलब्ध कराता है इसके साथ-साथ इसके अन्य भी कई फायदे हैं जो आपको आगे दिए गए हैं तो कृपया ध्यान से आर्टिकल को पूरा पढ़ें :

आप भी जानना चाहते हैं कि बैंक खाता कैसे खोलें अथवा इसमें क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत है कौन सा फॉर्म भरना पड़ता है तो हम आपको बता दें कि खाता तीन प्रकार के होते हैं पहला बचत खाता (Saving Account) दूसरा चालू खाता (Current Account)एवं तीसरा ऋण खाता (Credit Account) खातों से संबंधित सभी जानकारी जानने के लिए कृपया आगे पढ़े की खाता कैसे खोलें-

1. बचत खाता (saving account) :

बचत खाता निजी कार्यों के लिए रखी गई जमा राशि को बैंक में रखने के लिए खुलवाया जाता है। इस खाते की मदद से आप अपनी जमा राशि को बैंक में बचत खाते की रूप में जमा करवा सकते हैं एवं इस राशि पर बैंक आपको एक निश्चित रूप से ब्याज देगा जो कि 2% से लेकर 6%तक हो सकती है आजकल कई बैंक आपकी जमा राशि पर इससे ज्यादा भी ब्याज दर देने लगे हैं।

2. चालू खाता (current account) :

चालू खाता ज्यादातर व्यापारी जन (business man) उपयोग में लेते हैं क्योंकि इस खाते पर लेनदेन की कोई लिमिट नहीं होती इसीलिए वह अपना रोज का व्यापार आसानी से बिना किसी लिमिट के कर सकते हैं। चालू खाते में बैंक द्वारा कोई ब्याज नहीं दी जाती है। वह व्यक्ति जो कि व्यापार करता है उसके लिए चालू खाता खुलवाना एक सर्वोच्च निर्णय है जो कि व्यापार को काफी सुखद और आसान बना देता है। खातों के प्रकार की जानकारी लेकर आप जान सकते हैं कि खाता कैसे खोलें एवं कौन सा खुलवाएं।

Current Account से संबंधित अन्य जानकारी:

चालू खाता खुलवाते समय बैंक में आपको एक निश्चित राशि जमा करवानी पड़ती है। राशि बैंक से बैंक अलग होती है और अगर यह निश्चित राशि बैंक में जमाना कराई जाए तो बैंक आप से पेनल्टी भी ले सकता है एवं पेनल्टी के रूप में वह आपकी जमा राशि में से भी कम कर सकता है । यह एक व्यापारिक खाता है इसलिए बैंक इस राशि पर किसी भी प्रकार की ब्याज नहीं देता है।

3. ऋण खाता (Credit account):

ऋण खाता खाता धारक को ऋण उपलब्ध कराता है जिसमें खाताधारक को बैंक को ब्याज देना पड़ता है। खाताधारक को अपने बैंक में कुछ डॉक्यूमेंट (document) जमा कराने पड़ते हैं जिसके उपरांत बैंक उनको ऋण देता है। खाताधारक को बैंक के द्वारा एक निश्चित सीमा तक ऋण मिलता है जिसकी मदद से वह समय आने पर अपने बैंक से लोन प्राप्त कर सकता है। यह लोग अक्सर किसान व्यापारी या अन्य जन भी ले सकते हैं जिनका ऋण खाता है। सभी जानकारियों की मदद से आप यह जान सकते हैं कि खाता कैसे खोलें इसलिए आप इस आर्टिकल को अवश्य पढ़ें।

खाता कैसे खुलवाएं- how to open a bank account:

बैंक खाता कैसे खोलें समझाने के लिए हमने पूरी प्रक्रिया को आगे कुछ स्टेप्स में बांटा है जिन्हें आप पढ़कर आप जान सकते हैं कि खाता कैसे खुलवाएं-

  1. बचत खाता खुलवाने के लिए बैंक के अधिकारी के पास जाएं एवं उनसे खाता खोलने के लिए फॉर्म मांगे
  2. याद रखिए यह फॉर्म बिल्कुल फ्री (free)होता है और इसके लिए आपको अधिकारी को कोई राशि देने की आवश्यकता नहीं है।
  3. फॉर्म मिलने के बाद आप सभी पूछी गई जानकारियों को अकाउंट ओपनिंग फॉर्म में भरे।
  4. फार्म भरने के लिए नीले पेन (blue pen) व काले पेन (black pen) में से किसी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  5. फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे अपना नाम, पिता का नाम, स्थाई पता, मोबाइल नंबर एवं नॉमिनी (nominee) का नाम जैसी जानकारी को भी भरे।
  6. फार्म में दी गई जानकारी भरने के बाद तीन चार जगह पर खाताधारक को दी गई जगहों पर अपने सिग्नेचर करने होंगे।
  7. फॉर्म में दी गई जगह पर अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाए अन्य जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे पता का प्रमाण, पहचान का प्रमाण फॉर्म के साथ लगाएं।
  8. लगाई गई सभी दस्तावेजों पर अपने sign जरूर करें। फॉर्म पूरा भर जाने पर बैंक में किसी अधिकारी से चेक अवश्य करवाएं।
  9. Cheque book और ATM के लिए दिए गए स्थान पर अवश्य tick करें।
  10. और इस तरह से आपका बैंक खाता कैसे खोलें की समस्या दूर होजाएगी एवं आपका खाता आसानी से खुल जाएगा। आप 24 घंटे के बाद पासबुक अपने बैंक से प्राप्त कर सकते हैं।

बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट (Documents to open bank account):

  • 3 passport size photo(पासपोर्ट साइज फोटो)
  • Aadhar card(आधार कार्ड)
  • Driving licence(ड्राइविंग लाइसेंस)
  • Voter ID(वोटर आईडी)
  • Telephone Bill (टेलीफोन बिल)
  • Electricity Bill (बिजली बिल)

बैंक ऑफिशियल वेबसाइट:

SBI BANKhttps://sbi.co.in/web/personal-banking/accounts/saving-account/savings-bank-account
ICICI BANKhttps://www.icicibank.com/personal-banking/accounts/savings-account/insta-save-account
HDFC BANKhttps://www.hdfcbank.com/personal/save/accounts/savings-accountshttps://www.hdfcbank.com/personal/save/accounts/savings-accounts
UBI BANKhttps://www.unionbankofindia.co.in/english/saving-account.aspx
IDFC BANKhttps://www.idfcfirstbank.com/content/idfcsecure/en/open-savings-account-online.html
INDUSIND BANKhttps://www.indusind.com/in/en/personal/accounts/saving-account.html
BANDHAN BANKhttps://bandhanbank.com/personal/savings-accounts
IDBI BANKhttps://www.idbibank.in/super-saving-account.aspx
BANK OF INDIAhttps://www.bankofindia.co.in/Details/accountform
CANARA BANKhttps://canarabank.com/User_page.aspx?menulevel=1&menuid=1&CatID=1
PNB BANKhttps://www.pnbindia.in/saving.html
KARNATAKA BANKhttps://karnatakabank.com/personal/savings-account/kbl-xpress-sb-account
INDIAN BANKhttps://apps.indianbank.in/onlinesb_new/
KOTAK BANKhttps://www.kotak.com/en/personal-banking/accounts/savings-account.html
FEDERAL BANKhttps://www.federalbank.co.in/savings-accountshttps://www.federalbank.co.in/savings-accounts

Disclaimer: यहां आपको बैंक खाता कैसे खोलें से संबंधित सामान्य जानकारी दी गई है। कई बैंक में खाता खोलने का प्रोसीजर अलग भी हो सकता है पर हमने आपको एक सामान्य तौर पर बताने की कोशिश की है कि एक सामान्य तरीके से बैंक खाता कैसे खुलता है।अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो एवं बैंक खाता कैसे खोलें यह जानने में आपकी मदद हुई हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करें या अन्य जानकारी के लिए आप कमेंट भी कर सकते हैं और इस वेबसाइट से भी जुड़े रहे ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए।

2 thoughts on “How to open bank account: बैंक खाता कैसे खोलें 2023- जानिए आवश्यक डॉक्यूमेंट और अन्य जानकारी”

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.